businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का परिचालन मुनाफा 10.7 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung electronics operating profit increased 107 percent 162269सियोल। गैलेक्सी नोट 7 की असफलता से मोबाइल खंड में हुए नुकसान के बावजूद साल 2016 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का संचालन मुनाफा इसके पिछले साल के मुकाबले 10.7 फीसदी बढक़र 29,200 अरब वॉन (25 अरब डॉलर) रहा।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सैमसंग का 2016 की चौथी तिमाही में संचालन मुनाफा 9,200 अरब वॉन (7 अरब डॉलर) रहा, जो सालाना आधार पर 50.11 फीसदी की वृद्धि है। इस वृद्धि में कंपनी के सेमीकंडक्टर कारोबार का सबसे अहम योगदान है।

इसमें कहा गया है कि यह जुलाई-सितंबर की तिमाही में हुए मुनाफे (परिचालन) से 77.34 फीसदी अधिक है। उस तिमाही में भी सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन के फटने की घटनाएं हुई, जिसके बाद कंपनी को इसे रिकॉल करना पड़ा था।

इस असफलता के कारण कंपनी को 6,100 वॉन (5 अरब डॉलर) का संचालन नुकसान झेलना पड़ा।

दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने साल 2016 में 22,730 अरब वॉन (19 अरब डॉलर) का मुनाफा कमाया, जो कि साल 2015 के मुनाफे से 19.2 फीसदी अधिक है।

अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंपनी की कुल आय 7,090 अरब वॉन (6 अरब डॉलर) रही, जो सालाना आधार पर 120.19 फीसदी अधिक है और 2016 की तीसरी तिमाही की तुलना में 56.51 फीसदी अधिक है।

सैमसंग ने एक बयान में कहा, ‘‘चौथी तिमाही के नतीजे मुख्य रूप से कंपोनेंट कारोबार, खासतौर से मेमोरी कारोबार और डिस्प्ले खंड से प्रेरित रहे।’’

कंपनी ने कोरियाई मुद्रा वॉन के खिलाफ डॉलर की मजबूती का नतीजों पर सकारात्मक असर बताया।

सैमसंग ने बताया कि चौथी तिमाही में बिक्री में सालाना आधार पर 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 53,300 अरब वॉन रही।
(आईएएनएस)

[@ Exclusive-इस पार्टी ने बिगाड़ी दिग्गजों की चुनावी गणित]


[@ बंद कमरे से आ रही थी रोने की आवाज, खुला यह राज]


[@ पहेली बना 2000 का नकली नोट, गरीब लगा रहा बैंक के चक्कर]