businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी ए-52, ए-72 की बिक्री की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung announces sale of mid range galaxy a52 a72 in india 472455गुरुग्राम। सैमसंग ने गुरुवार को भारत में अपने मिड-रेंज फ्लैगशिप गैलेक्सी ए 52 और गैलेक्सी ए 72 के आगमन और बिक्री की घोषणा की। गैलेक्सी ए सीरीज के यह बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन इस हफ्ते की शुरुआत में ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए गए हैं।

8 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज वाले 6.7-इंच के गैलेक्सी ए-72 की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8 जीबी प्लस 256 जीबी मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है।

इसके अलावा 6 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज के साथ 6.5 इंच के गैलेक्सी ए-52 की कीमत 26,499 रुपये है, जबकि 8 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपये निर्धारित की गई है।

कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता गैलेक्सी ए-72 के लिए एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। वहीं ग्राहक गैलेक्सी ए-52 पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य ऑफर भी पेश किए गए हैं।

दोनों गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ स्पेस जूम, सिंगल टेक और 4के वीडियो स्नैप जैसे फीचर्स के साथ 64 मेगापिक्सल का रियर क्वाड कैमरा सैटअप दिया गया है।

इन डिवाइस पर 90 हाट्र्ज रिफ्रेश रेट का अनुभव मिलेगा। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही अब यूजर्स को और भी बेहतरीन स्क्रॉलिंग का अनुभव मिलता है।

डिवाइस का डिस्प्ले 'आई केयर' प्रमाणित भी है, जिससे इसका लंबे समय तक उपयोग करने पर भी यूजर्स को आंखों में दिक्कत महसूस नहीं होगी। डिवाइस आईपी67 रेटिंग के साथ पानी और धूल प्रतिरोधी भी हैं। यानी पानी और धूल के संपर्क में आने पर यह डिवाइस खराब नहीं होंगे।

सैमसंग इंडिया में मोबाइल मार्केटिंग के प्रमुख और वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी ए सीरीज के इन दो स्मार्टफोन को उतारे जाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह स्मार्टफोन सभी के लिए बेहतरीन साबित होंगे।

सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ नई गैलेक्सी ए सीरीज विश्व स्तर पर ऑसम वायलेट, ऑसम ब्लू, ऑसम ब्लैक और ऑसम व्हाइट क्लर्स में उपलब्ध होगी।

उपयोगकर्ता 4के वीडियो स्नैप टूल के साथ अपने पसंदीदा क्षणों को 4के वीडियो से 8 मेगापिक्सल हाई-रिजॉल्यूशन छवियों में बदल सकते हैं।

जहां ए52 में 4,500 एमएएच की बैटरी है, वहीं ए72 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी ए52 और ए72 गैलेक्सी स्पीकर्स सहित स्टीरियो स्पीकर और 1 टीबी तक की मेमोरी से लैस हैं। गैलेक्सी ए52, ए52 5जी और ए72 तीन जनरेशन के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड और न्यूनतम चार वर्षों के लिए नियमित सुरक्षा अपडेट को सपोर्ट करेंगे।
(आईएएनएस)

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]