नई दिल्ली । भारत में 22 सितंबर से 23 अक्टूबर के त्योहारी महीने में 76
हजार करोड़ रुपये की ऑनलाइन बिक्री हुई। यह पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी
अधिक है। बेंगलुरु स्थित रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के अनुसार टियर 2
और उससे बड़े शहरों का इसमें अहम योगदान रहा। इन शहरों ने कुल बिक्री में
57 प्रतिशत का योगदान दिया। फैशन श्रेणी में गैर ब्रांडेड वस्तुओं की अधिक
बिक्री हुई है। रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के एसोसिएट पार्टनर संजय
कोठारी ने कहा, जहां मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स का दबदबा कायम है, वहीं होम
और किचन, ग्रॉसरी और ब्यूटी पर्सनल केयर सबसे तेजी से बढ़ने वाली श्रेणियां
थीं। पिछले त्योहारी सीजन की तुलना में किराना लगभग 2 गुना बढ़ गया।[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]
[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]
[@ मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....]