businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों का वेतन बढा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 salaries of top officials of indian companies salary hikeनई दिल्ली। सोशल मीडिया पर काफी मशहूर और इसको सबसे ज्यादा तव”ाो देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया में ही खिल्ली उड रही है। यह खिल्ली कोई और नहीं, बल्कि सरकार की रीति-नीति के प्रसारण का जिम्मेदार दूरदर्शन ही उडा रहा है। इस बार डीडी (दूरदर्शन) न्यूज लाइव ने बुधवार को अपने टि्वटर अकाउंट पर मोदी की बैठक के साथ सांता क्लाउज का कैप्शन लगा दिया। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई।

दूरदर्शन ने यह गलती करने वाले कर्मचारी को सोशल मीडिया की डयूटी से बर्खास्त कर दिया है। इस चूक के बाद अब डीडी अपने कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रहा है। दरअसल, बुधवार को डीडी के टि्वटर हैंडल ञ्चष्ठष्ठह्वe2ह्यरूi1e पर भाजपा के संसदीय बोर्ड की मीटिंग की एक फोटो शेयर की गई, जिसमें पीएम मोदी के साथ कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडु, सुषमा स्वराज, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ सूचना और प्रसारण मंत्री अरूण जेटली भी दिखाई दे रहे थे, लेकिन इस फोटो के कैप्शन की जगह लिखा था- जिंगल ऑल द वे..!!! चीन के एक चिडियाघर में सांता क्लाउज की ड्रेस में एक व्यक्ति बंदरों को खाना खिलाते हुए। इसके बाद सोशल मीडिया में डीडी के इस ट्वीट का काफी मजाक बनने लगा।

हालांकि बुधवार सुबह 9.44 पर पोस्ट हुए इस ट्वीट की गलती पता चलने के थोडी देर बाद दूरदर्शन ने इसे हटा दिया और अपने फॉलोअर्स को स्पष्टीकरण दिया कि दोनों समाचार आसपास थे, इसलिए गलती से चीन के चिडियाघर वाला कैप्शन बैठक वाली फोटो में लग गया। लेकिन, तब तक यह ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही डीडी न्यूज के टि्वटर हैंडल ने राइटर चेतन भगत पर भी कॉमेंट किया था। तब डीडी ने ट्वीट किया था- हमने मिलकर भाषाओं को नहीं संभाला तो इनका विकास रूक जाएगा और "आध-पाव गर्लफ्रेंड" सरीखे शीर्षक वाले लेखक साहित्यकार कहलाने लगेंगे। इस ट्वीट पर चेतन भगत ने कडा ऎतराज जताया था। इससे पहले भी डीडी की तरफ से ऎसी कई गलतियां हो चुकी हैं। चीनी राष्ट्रपति शी चिन फिंग के दौरे पर डीडी की न्यूज रीडर ने उनके नाम का गलत उच्चाारण किया था। जम्मू-कश्मीर में रिपोर्टिग करते हुए डीडी के रिपोर्टर ने अनंतनाग को इस्लामाबाद कह दिया था। इसके अलावा, कुछ समय पहले ही गोवा फिल्म फेस्टिवल के दौरान डीडी की एक रिपोर्टर का वीडियो उसकी खराब रिपोर्टिग की वजह से वायरल हो गया था।