businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सहारा की 10 संपत्तियां होंगी नीलाम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sahara will auction 10 properties 41875नई दिल्ली। शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गुरुवार को कहा कि वह सहारा समूह की 10 संपत्तियों की नीलामी 1,192 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर करेगा।

सेबी ने कहा कि उसने एचडीएफसी रियल्टी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को इन संपत्तियों की बिक्री के लिए नियुक्त किया है।

एचडीएफसी रियल्टी और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स द्वारा यह बिक्री क्रमश: चार जुलाई (11 बजे सुबह से 12 बजे दोपहर) और सात जुलाई (10.30 बजे सुबह से 11.30 बजे दोपहर) को की जाएगी।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सहारा की संपत्ति बिक्री की शुरुआत करने का फैसला आने के बाद सेबी ने नीलामी के लिए दोनों कंपनियों को नियुक्त किया है।

एचडीएफसी रियल्टी ने गुरुवार को जारी किए गए एक बयान में कहा कि वह सहारा की पांच संपत्तियों की 721.96 करोड़ रुपये आधार मूल्य के साथ नीलामी करेगी।

इन संपत्तियों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कृषि और गैर-कृषि जमीन शामिल है। बोली लगाने वाले इन संपत्तियों का मुआयना 10 जून को कर सकते हैं।

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ने एक अलग बयान में कहा कि वह पांच भूखंडों की 470.04 करोड़ रुपये आधार मूल्य के साथ नीलामी करेगी।

ये जमीनें गुजरात और उत्तर प्रदेश में स्थित हैं और बोली लगाने वाले 8-9 जून को इसका मुआयना कर सकते हैं।
(IANS)