डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी जारी
Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2019 | 

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 70 के स्तर से ऊपर चला गया। मतलब, रुपया पिछले सत्र से 11 पैसे और कमजोर होकर 70.05 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे लुढक़कर 69.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
उधर, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यूरो में मजबूती आने से छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.01 फीसदी फिसलकर 97.15 पर बना हुआ था। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों के समाधान पर बनी असमंजस की स्थिति से दुनिया के प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय शेयर बाजार हालांकि, मजबूती के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.18 बजे 45.88 अंकों की मजबूती के साथ 37,604.79 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,307.65 पर कारोबार करते देखे गए।
(आईएएनएस)
[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]
[@ शाहरूख खान ने बताई ‘किंग आॅफ रोमांस’ बनने की पूरी कहानी]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]