businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले 7 पैसे मजबूत हुआ रुपया

Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee up 7 paise against dollar 383307नई दिल्ली। देसी मुद्रा रुपये में गुरुवार को फिर रिकवरी दर्ज हुई और डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 70.27 पर खुला। पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 70.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये में कमजोरी आ सकती है।

उधर, यूरो, येन समेत कुछ मुद्राओं में डॉलर के मुकाबले मजबूती आने से दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत के सूचक डॉलर इंडेक्स में पिछले सत्र के मुकाबले थोड़ी कमजोरी बनी हुई थी। डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 97.36 पर बना हुआ था। वहीं, डॉलर के मुकाबले यूरो 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 1.1208 डॉलर प्रति यूरो पर बना हुआ था।

डॉलर इंडेक्स जिन छह मुद्राओं मुकाबले डॉलर की ताकत की माप करता है उनमें यूरो, पौंड, येन, कनाडाई डॉलर, स्वीडिश क्रोना और स्विस फ्रैंक शामिल हैं।
(आईएएनएस)

[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]