businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे मजबूत होकर 79.20 पर पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee strengthens 26 paise to 7920 against us dollar 522320मुंबई । शुक्रवार को दोपहर 12.37 बजे तक के कारोबार में भारतीय रुपया 26 पैसे की तेजी के साथ 79.20 पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ। सुबह के कारोबार में रुपये में 50 पैसे से ज्यादा की तेजी आई, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आते ही बढ़त में कमी आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.15 पर खुला, फिर सुबह के कारोबार में अंतिम बंद के मुकाबले 46 पैसे की बढ़त के साथ 78.94 को छू गया।

स्थानीय मुद्रा में लाभ विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार प्रवाह और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण था।

ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 94.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थी। यह सुबह बढ़कर 97 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गया है।

आरबीआई ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए रेपो रेट को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया है।

नतीजतन, स्थायी जमा सुविधा दर 5.25 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा और बैंक दर 5.65 प्रतिशत समायोजित हो गई।

केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी और मुद्रास्फीति के अनुमान को क्रमश: 7.2 प्रतिशत और 6.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

--आईएएनएस

[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]