businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

65 एससी उद्यमियों को 236 करोड़ रुपये ऋण मंजूर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rs23666 crores loans sanctioned to 65 sc entrepreneurs 200142नई दिल्ली। अनुसूचित जाति के 65 उद्यमियों को 236.66 करोड़ रुपये की ऋण राशि मंजूर की जा चुकी है, जो सौर ऊर्जा, जल शोधन संयंत्रों, खाद्य प्रसंस्करण और पेय पदार्थों और होटल आदि से संबद्ध हैं।

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने ‘प्रमुख सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों’ के बारे में शनिवार को जानकारी देते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि नौ परियोजनाओं में लाभार्थियों ने ऋणों की अदायगी प्रारंभ कर दी है और अन्य उद्यमियों को भी इस योजना का कई गुना लाभ हुआ है।

गहलोत ने कहा कि अनुसूचित जातियों के लिए 2014-15 में उद्यम पूंजी निधि कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसकी विशिष्टता यह है कि इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के उद्यमियों को 50 लाख रुपये से लेकर 15 करोड़ रुपये तक के उच्चतर ऋण प्रदान किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि जहां तक कौशल विकास का सवाल है, सभी राज्य सरकारों द्वारा अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी), राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है और 2014-15 से 2016-17 की अवधि में करीब 1.5 लाख लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके अंतर्गत 48.42 प्रतिशत लोगों को दिहाड़ी/स्व-रोजगार प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि उद्यमशीलता के तहत अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत पिछले तीन वर्षों में आर्थिक गतिविधियों हेतु लिए गए ऋण पर दी गई सब्सिडी से 17 लाख से भी ज्यादा लोग लाभान्वित हुए हैं। पिछले तीन वर्षों के दौरान उद्यमशीलता के लिए निगमों द्वारा 12 लाख से भी ज्यादा लाभार्थियों को ऋण दिए गए हैं।
(आईएएनएस)

[@ Girlfriend को करें इन बातों से Impress]


[@ इस महीने में जन्मी लड़कियों का ऐसा होता है स्वभाव]


[@ क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार]