सडक़ निर्माण श्रमिकों को ट्रेनिंग में मिलेगा 15000 /- मानदेय
Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2016 | 

नई दिल्ली। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि
राजमागो’ निर्माण श्रमिकों को उनके प्रशिक्षण के दौरान 15,000 रुपये का
मानदेय (स्टाइपेंड) दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण के दौरान उन्हें होने वाले
न्यूनतम मासिक मजदूरी के नुकसान के मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा। इसके पहले
चरण में 20,000 श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जाना है।
गडकरी ने यह
बात यहां मंत्रालय के अधिकारियों, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माता महासंघ और
कई प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा,
‘उनका मंत्रालय प्रत्येक प्रशिक्षु को 15,000 रुपये (न्यूनतम मजदूरी के
आधार पर) मानदेय देगा ताकि प्रशिक्षण अवधि में उन्हें होने वाले मेहनताने
के नुकसान की भरपाई की जा सके। यह राशि सीधे उनके आधार से जुड़े खाते में
हस्तांतरित कर दी जाएगी।’
गडकरी ने विकासकर्ताओं और कौशल प्रशिक्षण
संस्थानों से राजामार्ग निर्माण में स्थानीय और बेरोजगार युवाओं को
प्रशिक्षित करने के लिए आगे आने को कहा साथ ही वर्तमान श्रमिकों के कौशल
उन्नयन के लिए भी अनुरोध किया। गडकरी ने कहा कि राजमार्ग के लिए निविदा
पाने वाले प्रत्येक ठेकेदार के लिए यह आवश्यक बनाया जाएगा कि परियोजना पर
प्रत्येक एक करोड़ के खर्च के लिए वह कम से कम 10 श्रमिकों को प्रशिक्षण
प्रदान करे।