खुदरा मुद्रास्फीति 4.38 फीसदी पर आई
Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2014 | 

नई दिल्ली। खाद्य वस्तुओं की महंगाई घटने से नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 4.38 प्रतिशत पर आ गई है। यह लगातार पांचवां महीना है जबकि खुदरा मुद्रास्फीति घटी है। इससे रिजर्व बैंक द्वारा आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ सकती है। सरकार द्वारा जनवरी, 2012 में नई श्रृंखला के आंकडों की गणना की शुरूआत करने के बाद से यह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति का सबसे निचला स्तर है। अक्टूबर, 2014 में यह 5.52 प्रतिशत पर थी। नवंबर, 2013 में खुदरा मुद्रास्फीति 11.16 प्रतिशत के उच्च स्तर पर थी। नवंबर में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 3.14 प्रतिशत पर आ गई, जो इससे पिछले महीने 5.59 प्रतिशत पर थी।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकडों के अनुसार समीक्षाधीन महीने में सब्जियां के खुदरा दाम सालाना आधार 10.9 प्रतिशत घटे। अक्टूबर में सब्जियों की कीमतें सालाना आधार पर 1.45 प्रतिशत घटी थीं। वहीं नवंबर में फलों की मूल्यवृद्धि घटकर 13.74 प्रतिशत रह गई, जो अक्टूबर में 17.49 प्रतिशत थी। हालांकि, प्रोटीन वाली खाद्य वस्तुओं अंडा, मछली तथा मांस की मुद्रास्फीति नवंबर में कुछ अधिक यानी 6.48 प्रतिशत रही, जो अक्टूबर में 6.34 प्रतिशत थी। हाल के समय में रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति में खुदरा मुद्रास्फीति पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया है। लेकिन कई महीनों ने खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट के बावजूद केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती नहीं की है।