businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीटीए इकाई फिर से चालू की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance restarts pta plants at dahej 42192मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने प्यूरीफाइड टेरेप्थैलिक एसिड (पीटीए) संयंत्र को फिर से चालू करने की घोषणा की और कहा कि दाहेज स्थित इस संयंत्र का उत्पादन बढ़ाकर संपूर्ण क्षमता तक पहुंचाया जाएगा। यह जानकारी कंपनी ने एक बयान में दी। पीटीए संयंत्र पानी की लवणता बढऩे के कारण कुछ समय से बंद था।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जब तक दाहेज संयंत्र बंद रहा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने हजीरा और पातालगंगा संयंत्रों से अपने ग्राहकों को पीटीए की आपूर्ति सुनिश्चित की। अब ग्राहकों को तीनों संयंत्रों से पीटीए की आपूर्ति होगी।’’

पीटीए का उपयोग कृत्रिम टेक्सटाइल और प्लास्टिम उद्योग में होता है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल पीटीए उत्पादन क्षमता 42 लाख टन सालाना है। देश में अभी आरआईएल सहित कुल पीटीए उत्पादन क्षमता 60 लाख टन की है। इस साल 12 लाख टन पीटीए की अतिरिक्त क्षमता तैयार हो जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश में कुल पीटीए मांग करीब 50 लाख टन सालाना है। चूंकि भारत के पास अपने पॉलिस्टर उद्योग की जरूरतें पूरी करने के लिए समुचित पीटीए है, इसलिए जरूरत से अधिक पीटीए का निर्यात कर दिया जाता है।’’
(IANS)