businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस पॉवर को बांग्लादेश में मिला 1 अरब डॉलर का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance power seals bangladesh project deals worth 1 bn dollar 196868नई दिल्ली। रिलायंस पॉवर ने बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ ढाका के नजदीक मेघनाघाट के  लिए 750 मेगावॉट तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) बिजली परियोजना के पहले चरण के लिए सोमवार को साझेदारी के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस समझौते में प्रस्तावित एकीकृत संयुक्त चक्र बिजली परियोजना के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) और कार्यान्यवन समझौता (आईए) शामिल है।

इस परियोजना के पहले चरण में 1 अरब डॉलर (6,500 करोड़ रुपये) की लागत से एलएनजी टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा।

यह समझौता भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित व्यापार सम्मलेन में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में किया गया।

रिलायंस पॉवर ने इसके अलावा पेट्रो बांग्ला के साथ भी एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत बांग्लादेश के चटगांव के नजदीक कुतुबदिया द्वीप पर एक एलएनजी टर्मिनल का निर्माण प्रस्तावित है।

कंपनी ने बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाका यात्रा के दौरान छह जून को एकीकृत परियोजना के लिए समझौता किया था।
(आईएएनएस)

[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]