रिलायंस पॉवर का मुनाफा तीन गुना बढक़र 216 करोड़ रुपये
Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2017 | 

मुंबई। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में रिलायंस पॉवर के कुल मुनाफे में 250 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई और यह 216 करोड़ रुपये रहा, जिसमें इस अवधि के दौरान कर खर्च में हुई 40 फीसदी की गिरावट का भी योगदान रहा। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में कंपनी को 61.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 2,466 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही के लगभग बराबर है।
कंपनी ने मार्च में खत्म हुई तिमाही से पहले की तीन तिमाहियों में शुद्ध लाभ में वृद्धि दर्ज की थी।
वहीं, वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कंपनी के कुल मुनाफे में सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1104 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 895 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)
[@ आदमियों की इन 5 आदतों से घुटती हैं महिलाएं ]
[@ इस दिशा में सोने से मिलती है मन की शांति, खत्म होगी बेचैनी]
[@ हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां]