रिलायंस जियो मनी 5 को लाएगी मर्चेट एप
Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2016 | 

मुंबई। डिजिटल लेन-देन को खासतौर से छोटे व्यापारियों के बीच बढ़ावा देने
के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले हफ्ते जियो-मनी व्यापारी समाधान लांच कर
रही है।
कंपनी ने गुरूवार को यह घोषणा की। आरआईएल के नवी मुंबई स्थित दफ्तर में
शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश
अंबानी ने कहा, व्यापारियों, खासतौर से छोटे व्यापारियों को डिजिटल भुगतान
में सक्षम बनाने के लिए जियो डिजिटल खुदरा पारिस्थितिकीतंत्र पर काम कर रही
है। 5 दिसंबर से सभी व्यापारी जियो मनी मर्चेेüट एप्लीकेशन डाउनलोड कर
सकेंगे।
अंबानी ने कहा कि इस एप की मदद से सभी तरह के डिजिटल लेनदेन किए जा सकेंगे।
चाहे वह मंडी हो, छोटी दूकानें हो, रेस्टरां हो, रेलवे टिकट काउटंर हो या
बस टिकट हो। इससे एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को पैसे भेज सकेगा। उन्होंने
कहा, जियो मनी से सीधे बैंक एकाउंट से बैंक एकाउंट में पैसा भेजा जा सकेगा
या भुगतान किया जा सकेगा।
अंबानी ने कहा, जियो मनी का लक्ष्य चार लाख गांवों और 17,000 शहरों के करीब
एक करोड छोटे व्यापारियों को अपने साथ जोडना है। यह प्रधानमंत्री के
डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप है।
(आईएएनएस)