रिलायंस जियो के 399 रुपये की प्रीपेड प्लान पर 100 रुपये की छूट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2018 | 

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को छूट देने का ऐलान किया है। जियो का 399 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 100 रुपये की छूट के साथ 299 रुपये उपलब्ध होगा।
सूत्रों के अनुसार, यह छूट 50 रुपये का तत्काल रिचार्ज करने पर मिल सकता है और इसका दावा माई जियो एप के भीतर फोन पे के माध्यम से 50 रुपये के रिचार्ज वॉउचर के कैशबैक के जरिए किया जा सकता है।
जियो के 299 रुपये के रिचार्ज पर 126 जीबी डाटा 84 दिनों के लिए वैध होगा।
रिलायंस जियो की इस पेशकश का मकसद यह है कि लोग छुट्टियों में अपनी यात्रा के दौरान आसानी से रिचार्ज करवा सकें।
यह ऑफर सीमित समय के लिए है, क्योंकि यह एक जून से 15 जून तक ही उपलब्ध रहेगा।
(आईएएनएस)
[@ सरसों का तेल चमत्कारी लाभ]
[@ ये है भारत की सबसे महंगी शादियां]
[@ हनुमानजी के इन 12 नामों को जपने से होगा आपका सर्वस्व कल्याण]