businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का मुनाफा 88 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance infrastructure 2016 17 net profit soars up by 88 percent 199755मुंबई। वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर (आरइंफ्रा) के मुनाफे में 88 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का मुनाफा बढक़र 1,425 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 760 करोड़ रुपये था।

आरइंफ्रा के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 28,222 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 28,462 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि इस अवधि के दौरान उसकी कर, ब्याज, मूल्यह्रास, परिशोधन से पहले की कमाई में 11 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 8,274 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 7,435 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की कुल परिसंपत्ति 31 मार्च 2017 तक 23,348 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशकों के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 9 रुपये प्रति शेयर लाभांश भुगतान करने का फैसला किया है।

वहीं, वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने 41 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। इस दौरान कंपनी की कुल आय 6,145 करोड़ रुपये रही।

वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की कर, ब्याज, मूल्यह्रास, परिशोधन से पहले की कमाई में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1,793 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में यह 1,601 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)

[@ महिलाएं अपने पति से छुपाती हैं ये 5 राज!]


[@ ताना मारने पर बसाया था यह शहर]


[@ महंगे रत्नों की बजाए इन पेडों की जडों से करें अशुभ प्रभाव दूर]