businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंफ्रा का मुनाफा चौथी तिमाही में 62 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance infra net profit grew 62 percent in the fourth quarter 40358मुंबई। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा बढक़र 729 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि के 450 करोड़ रुपये के मुकाबले 62 फीसदी अधिक है।

समीक्षाधीन तिमाही कंपनी की कुल आय 3.5 फीसदी बढक़र 3,291 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी समयावधि में 3,180 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2016 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढक़र 1,986 करोड़ रुपये हो गया, जो साल 2014-15 के 1,533 करोड़ रुपये की तुलना में 29.5 फीसदी अधिक है।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय में 2.6 फीसदी की मामूली वृद्धि देखने को मिली है और यह बढक़र 12,406 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्तवर्ष 2014-15 में यह 1,533 करोड़ रुपये थी।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कंपनी ने बताया कि कंपनी के परिणाम में वेस्टर्न रीजन ट्रांसमिशन (महाराष्ट्र) लिमिटेड और वेस्टर्न रीजन ट्रांसमिशन गुजरात लिमिटेड से हुई आय भी शामिल है, जिनकी शुरुआत एक अप्रैल, 2014 को हुई थी।

वहीं समेकित आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 44 फीसदी बढक़र 660 को हो गया, जो कि पिछले साल की समान समयावधि में 459 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय में मामूली गिरावट देखी गई और यह 0.62 फीसदी घटकर 4,975 करोड़ रुपये हो गई, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 5,006 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2016 में समेकित शुद्ध मुनाफे में 9.7 फीसदी की वृद्धि देखी गई है और यह बढक़र पिछले वित्त वर्ष के 1,800 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,975 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन वित्त वर्ष (2016) में कंपनी की समेकित आय 18,976 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त में 18,813 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)