मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने शुक्रवार को अपने शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी ने नियामकीय में दाखिल रिपोर्ट में कहा, ‘‘कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है।’’[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]
[@ कंट्रीमैन नहीं, यह है मिनी क्लबमैन, 6 दरवाजों वाली कार]
[@ इस गुफा के रहस्य जानकर उड जाएंगे होश]