businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज 4,286 करोड़ रुपये में वायाकॉम18 की 13 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance industries will buy 13 percent stake in viacom18 for rs 4286 crore 625052नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी दो सहायक कंपनियों के माध्यम से पैरामाउंट ग्लोबल से वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (वायाकॉम18) की 13.01 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 4,286 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

वायाकॉम18, टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड की एक प्रमुख सहयोगी कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास वर्तमान में वायकॉम18 के अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीय शेयर हैं जो फुली डायल्यूटेड इक्विटी शेयर का 57.48 प्रतिशत है।

इस लेनदेन के पूरा होने के बाद, वायकॉम18 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की फुली डायल्यूटेड इक्विटी हिस्सेदारी बढ़कर 70.49 प्रतिशत हो जाएगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायाकॉम 18 और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी (डिज़नी) ने गत 28 फरवरी को एक संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाने के लिए बाध्यकारी निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की, जो वायाकॉम 18 और स्टार इंडिया के व्यवसायों को एक करेगा।

वायकॉम18 के मीडिया उपक्रम का अदालत द्वारा अनुमोदित व्यवस्था योजना के माध्यम से स्टार इंडिया में विलय कर दिया जाएगा। इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी विकास रणनीति के लिए संयुक्त उद्यम में 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश करने पर सहमत हुई है।

--आईएएनएस

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]