businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 3.6% बढा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance industries profits rise 36 percent in third quarter 158127मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढकर 7,5006 करोड रूपए रहा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 7,245 करोड रूपए था। प्रति शेयर के हिसाब से देखा जाए तो शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर, 2016 तिमाही में 25.4 रूपए शेयर रहा जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 24.5 रूपए प्रति शेयर था।

दुनिया का सबसे बडा रिफाइनरी परिसर चलाने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्रति बैरल कच्चे तेल को ईंधन में बदलने के एवज में 10.8 डॉलर की कमाई की जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में सकल रिफाइनिंग मार्जिन 11.5 डॉलर था। कंपनी का कारोबार 16.1 प्रतिशत बढकर 84,189 करोड रूपए रहा।

आरआईएल के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी ने कहा, उभरते भारत की जरूरत से जुडा हमारा मजबूत समन्वित प्लेटफॉर्म, मजबूत परिचालन प्रçRया तथा व्यापार पोर्टफोलियो से हम चुनौतीपूर्ण बाजार स्थिति में एक अन्य रिकॉर्ड प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा, रिफाइनिंग कारोबार ने लगातार आठ तिमाही दहाई अंक में सकल रिफाइनिंग मार्जिन दिया है।

[@ रिहाना ने अपने पूर्व प्रेमियों पर निशाना साधा ]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ अश्वेत महिलाएं पाती हैं कम मेहनताना: वियोला डेविस]