businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा बढा

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance industries limited june quarter profit increases 58765नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए है। बाद पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1 करोड़ टन से कम पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात किया, जिसकी मुख्य वजह देश में बढ़ती मांग थी। अप्रैल-जून में कंपनी ने 98 लाख टन पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात किया। मार्च में समाप्त तिमाही में देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम निर्यातक ने विदेशी बाजार में 1.08 करोड़ टन पेट्रोलियम का निर्यात किया था। 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का रिफाइंड उत्पादों का निर्यात 2015-16 की पहली तिमाही के 85 लाख टन के मुकाबले ज्यादा रहा, जो निर्यात बाजार में सुस्त सुधार का संकेत देता है।

अप्रैल-जून के दौरान देसी बाजार में पेट्रोल की मांग 10 फीसदी, डीजल की मांग 4.7 फीसदी और जेट ईंधन की मांग 11 फीसदी बढ़ी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की पेट्रोलियम बिक्री में निर्यात का अच्छा खासा यानी कुल मात्रा में 59 फीसदी योगदान है। कंपनी ने विश्लेषकों को यह जानकारी दी। देश में इन उत्पादों की बिक्री खुद के रिटेल आउटलेट व थोक ग्राहकों के जरिए हुई।