businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस डिफेंस ने गुजरात मेरिटाइम बोर्ड के साथ किया समझौता

Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance defence in pact with gujarat maritime board 60586मुंबई। रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग ने गुजरात के पीपावाव में रक्षा व वाणिज्यिक शिपयार्ड गतिविधियों का निर्माण, संचालन व प्रबंधन करने का अधिकार पाने के लिए गुजरात मेरिटाइम बोर्ड के साथ समझौता किया है। शुक्रवार को इसकी घोषणा की गई।

यह एक उप-रियायत समझौता है, जो गुजरात मेरिटाइम बोर्ड तथा गुजरात की राजधानी गांधीनगर में गुजरात पीपावाव पोर्ट के साथ किया गया है।

कंपनी ने कहा कि समझौता मूलत: 30 वर्षों के लिए है, जो जून 2046 में खत्म होगा, लेकिन इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग ने कहा कि युद्धक विमान के निर्माण के लिए लाइसेंस व ठेका पाने वाली यह पहली भारतीय निजी कंपनी है। (IANS)