businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस कम्युनिकेशंस, एयरसेल विलय वार्ता 30 दिन टली

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance communications aircel extend merger talks 38621नई दिल्ली। प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने शनिवार को कहा कि उसने अपने वायरलेस व्यापार का एयरसेल के साथ संभावित विलय करने के लिए प्रस्तावित बातचीत को अतिरिक्त 30 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘रिलायंस कम्युनिकेशंस आज यह घोषणा करती है कि बातचीत में पर्याप्त प्रगति के आधार पर आरकॉम, एमसीबी तथा सिंद्या ने आरकॉम, मैक्सिस कम्युनिकेशंस तथा इसके शेयरधारक सिंद्या सिक्युरिटीज एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच वार्ता को 30 दिनों के लिए बढ़ाकर 22 जून कर दी है। वार्ता के दौरान आरकॉम तथा एयरसेल के भारतीय वायरलेस व्यापार के संभावित विलय पर विचार किया जाएगा।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘किसी भी तरह का लेनदेन आवश्यक प्रक्रिया, निश्चित दस्तावेज के पूर्ण होने और विनियामकीय, शेयर धारकों तथा तीसरे पक्ष की मंजूरी पर निर्भर है। इसलिए यह सुनिश्चित नहीं है कि कोई लेनदेन सफलता के रूप में सामने आएगा।’’(IANS)