रिलायंस कैपिटल को 253 करोड़ रुपये का मुनाफा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2016 | 

मुंबई। वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी रिलायंस कैपिटल को सितंबर में खत्म हुई तिमाही में 253 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का मुनाफा 1 फीसदी बढक़र 253 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 250 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजार के नियामकों को दाखिल रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का राजस्व 108 फीसदी बढक़र 4,926 करोड़ रुपये रहा जो कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 2,372 करोड़ रुपये थी।
वहीं, इस दौरान कंपनी के कुल परिसंपत्ति में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 15,913 करोड़ रुपये रही। (आईएएनएस)