businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेडमी नोट 10टी 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ 48एमपी कैमरा भी

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 redmi note 10t 5g unveiled in india in two storage variants 485344बेंगलुरू। एमआई का सब-ब्रांड रेडमी इंडिया ने मंगलवार को भारत में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन-रेडमी नोट 10टी 5जी को पेश किया है। जिसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को दो शानदार वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें पहला 4जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये और दूसरा 6जीबी प्लस 128जीबी वैरिएंट की 15,999 रुपये है। यह 26 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

रेडमी नोट 10टी 5जी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एक डाइमेंशन 700 चिपसेट दिया गया है और एक सक्षम 48एमपी कैमरा सेटअप के साथ इमर्सिव 90हट्र्ज 6.5-इंच अडेप्टिवसिंक डोटडिसप्ले दिया गया है।

रेडमी इंडिया की बिजनेस हेड, स्नेहा टैनवाला ने कहा, " रेडमी नोट 10टी 5जी के लॉन्च के साथ, हम रेडमी का पहला 5जी स्मार्टफोन लाये हैं।"

स्मार्टफोन 48एमपी प्राइमरी कैमरा, 2एमपी मैक्रो कैमरा और 2एमपी डेप्थ सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम को स्पोर्ट करता है। यह बॉक्स से बाहर 22.5 डब्ल्यू फास्ट चार्जर के साथ 5000 एमएएच की विशाल बैटरी पैक करता है और 18वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ दिया गया है।

चिपसेट लगातार और बेहतर प्रदर्शन चलने के लिए 2.2जीहट्र्ज तक के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। वलहल आर्टेक्चर के साथ जीपीयू माली जी57 30 प्रतिशत अधिक लाइट दक्षता और प्रदर्शन घनत्व के साथ उच्च अंत प्रदर्शन प्रदान करता है।

यह 3.5 मिमी हेडफोन जैक और कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है जो आगे प्रतिरोध जोड़ता है और डिवाइस को आकस्मिक बूंदों और खरोंच से बचाता है।

रेडमी नोट 10टी 5जी को चार कलर में मैटेलिक ब्लू, मिंट ग्रीन, क्रोमियम व्हाइट और ग्रेफाइट ब्लैक में उतारा गया है।  (आईएएनएस)

[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ ये कैसी टीचर...11 साल के स्टूडेंट को भेजती थी अश्लील मैसेज]


[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]