businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेडमी 10 नए रूप में कई खूबियों के साथ जल्द होगी लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 redmi 10 will be launched soon in a new look with many features 488090बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड का बजट फ्रेडली रेडमी 10 कई दूसरी खूबियों के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है । हालांकि लॉन्चिंग से पहले इसका फीचर्स लीक हो गया है। इस स्मार्टफोन को 5000 एमएएच बैटरी और मीडियाटेक हीलियो जी88 एसओसी चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। जीएसएमएरीना के अनुसार, रेडमा 10 स्मार्टफोन गलती से सिंगापुर के रिटेलर कोर्ट्स द्वारा लीक कर दिया गया है।

रेडमी 10 स्मार्टफोन में एक 6.5 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2400 गुणा 1080 पिक्सल होगा। फोन में अडाप्टिवसिंक रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। फोन में 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में एक पंच-फोल डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में एक स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉनिर्ंग गोरिल्ला गलास 3 दिया गया है। फोन की बॉडी पॉलिकॉबोर्नेट से बनाई गई है।

फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें पीछे की तरफ चार कैमरे होंगे, जिनमें फ्रान्ट में 50 एमपी सेंसर होगा। 8एमपी कैमरे के लिए सेंटर में एक पंच होल है,और पैनल के नीचे कोई फिंगरप्रिंट नहीं है।

इसमें एक ऑक्टा-कोर सीपीयू है, जिसमें दो कॉर्टेक्स-ए 75 इकाइयां 2.0 गीगाहट्र्ज पर चलती हैं।

डिवाइस में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा।

फ्रंट में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला 6.5 इंच का एलसीडी और 90 हट्र्ज का रिफ्रेश रेट होगा।

अन्य स्पेक्स में एंड्रॉयड 11 के शीर्ष पर एमआईयूआई 12, 18 वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं।

केनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डयूल-सीम, 4 जी, डयूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है।

हालंकि लॉन्च की कोई तारीख नहीं पता चली है, लेकिन फोन को तीन कलर में पेश किया जाएगा तो यह ग्रे, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। (आईएएनएस)


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]