विदेशी पूंजी भंडार रिकॉर्ड 360 अरब डॉलर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2016 | 

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 15 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 33.37
करोड डॉलर बढकर रिकॉर्ड 360.2509 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,822.7 अरब रूपये के
बराबर है।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकडे के अनुसार
विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बडा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में
34.14 करोड डॉलर बढकर 336.1873 अरब डॉलर हो गया, जो 22,226.1 अरब रूपये के
बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और
इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टलिंüग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं
के मूल्यों में होने वाले उतार-चढाव का सीधा असर पडता है।
आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.115
अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,334.3 अरब रूपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 29 लाख डॉलर घटकर
1.4981 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 99.5 अरब रूपये के बराबर है। आईएमएफ में
देश के मौजूदा भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 48 लाख डॉलर घटकर 2.4505
अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 162.8 अरब रूपये के बराबर है।
(आईएएनएस)