businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रियलमी ने कुछ फोन के लिए यूआई 3.0 अर्ली ऐक्सेस पेश किया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 realme rolls out ui 30 early access for some phones 499349नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने शनिवार को घोषणा की कि उसने रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी के यूजर्स के लिए रियलमी यूआई 3.0 का अर्ली एक्सेस रोल आउट शुरू कर दिया है।

कंपनी ने यह भी कहा कि उसने रियलमी यूआई 3.0 (एंड्रॉइड 12) रोडमैप का पालन करते हुए रियलमी जीटी के यूजर्स के लिए रियलमी यूआई 3.0 ओपन बीटा रोलआउट किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "एंड्रॉइड 12 पर आधारित रियलमी यूआई 3.0 जेनरेशन जेड की रिच इमेजिनेशन और क्रिएटिविटी को पूरा करने के लिए अनलिमिटेड अस्टमाइजेशन ऑप्शन्स लाता है।"

"अर्ली एक्सेस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रशंसकों को पहली बार एंड्रॉइड 12 पर आधारित रियलमी यूआई की नई सुविधाओं का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करना है।"

कंपनी ने उल्लेख किया कि अपडेट अपने उपकरणों को नियमित और समय पर अपडेट प्रदान करने के लिए रियलमी की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।

कंपनी ने कहा, "और चलन जारी रखते हुए रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी अब दिसंबर रियलमी यूआई 3.0 अर्ली एक्सेस ला रहा है और रियलमी जीटी क्रमश: दिसंबर रियलमी यूआई 3.0 ओपन बीटा अपडेट ला रहा है।"

रियलमी यूआई 3.0 अर्ली एक्सेस और ओपन बीटा रोल आउट कर दिया गया है और अपडेट शुरूआत में सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध होने जा रहे हैं। (आईएएनएस)

[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]