रियलमी GT NEO 2 5G भारत में जल्द ही होगा पेश, दमादार कैमरा और बैटरी से लैस फीचर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2021 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह 13
अक्टूबर को भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन जीटी एनईओ 2 5जी को
पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन एक
प्रीमियम मिड-रेंज डिवाइस होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5जी, 120हट्र्ज
इ4 एमोलेड डिस्प्ले और 65वॉट डार्ट चार्ज से लैस होगा।
कंपनी ने एक
बयान में कहा, रियलमी ने हाल ही में चिपसेट, फास्ट चाजिर्ंग, वीसी कूलिंग
और प्रौद्योगिकी के कई और फीचर पर ध्यान देने के साथ अपनी प्रमुख रीयलमी
जीटी श्रृंखला पेश करेगा।
रियलमी जीटी एनईओ 2 5जी को चीन में तीन
स्टोरेज वेरिएंट - 8जीबी प्लस 128जीबी, 8जीबी प्लस 256जीबी और 12जीबी प्लस
256जीबी में लॉन्च करेगा।
पिछले महीने, कंपनी ने एक बयान में कहा कि
यह पहली बार है जब रियलमी ने अपने रियलमी जीटी लाइनअप में 5000 एमएएच की
बड़ी बैटरी पैक की है।
यह स्मार्टफोन बड़ी क्षमता वाली बैटरी के
साथ, जो 65वॉट सुपरडार्ट चाजिर्ंग का सपोर्ट दिया जाएगा, रियलमी जीटी एनईओ 2
बिना किसी दबाव के भारी यूजर्स के लिए पूरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान
करेगा। (आईएएनएस)
[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]
[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]
[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]