रियलमी भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में पाना चाहता है 10-15 फीसदी हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2021 | 

नई दिल्ली। रियलमी 8 सीरीज के लॉन्च होने के साथ ही कंपनी की योजना 10,000
से 20,000 रुपये के मिड-रेंज वाले 4जी स्मार्टफोन के मार्केट में 10-15
फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का है। कंपनी के एक टॉप एक्जीक्यूटिव ने
गुरुवार को इसका जिक्र किया। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा कि
कंपनी का लक्ष्य देश के युवाओं को आकर्षित करना है।
माधव सेठ ने
आईएएनएस को बताया, "8 सीरीज को लॉन्च करने के साथ ही हमारी योजना इस
सेगमेंट में हमारे मार्केट शेयर में 10-15 फीसदी का इजाफा करना है।"
कंपनी
ने भारत में अपने 8 सीरीज में मिड-रेंज के दो स्मार्टफोन्स पेश किए हैं,
जिनमें से रियलमी 8 प्रो 108 एमपी अल्ट्रा क्व ॉड कैमरे से लैस है।
सेठ
ने कहा, "हम समझते हैं कि कुछ उपभोक्ता अब भी 4जी वाले स्मार्टफोन को पसंद
करते हैं, इसलिए रियलमी 8 सीरीज के साथ हमारी योजना 4जी और 5जी दोनों को
ही साथ में लाने का है।"
4जी वर्जन की कीमत 17,999 होगी। इसमें कई सारे अपग्रेड होंगे और यह मिड-रेंज की श्रेणी में एक बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
रियलमी
8 की कीमत 14,999 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और 128 जीबी इंटरनल
स्टोरेज सहित सुपर एमोलेड डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर्स हैं।
सेठ
कहते हैं, "रियलमी 8 सीरीज के साथ हम युवाओं को टार्गेट कर रहे हैं जैसे कि
कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स। जिन्हें सही दाम में बेहतर फीचर्स की तलाश
रहती है।"
भारत में कंपनी की रणनीति दो प्रमुख लक्ष्यों पर केंद्रित
होगी : एक '5जी लीडर बनना' और दूसरा 'रियलमी टेकलाइफ' का प्रचार करना।
(आईएएनएस)
[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]
[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]
[@ महज 32 इंच का है ये लडका, लेकिन सपना है...]