रियलमी 5 के सेल में 30 मिनट में स्टॉक खत्म
Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2019 | 

नई दिल्ली। रियलमी 5 की भारतीय बाजार में मंगलवार को पहली बार फ्लिपकार्ट पर बिक्री की गई और 30 मिनट के अंदर कंपनी का स्टॉक खत्म हो गया।
रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट किया कि पहली सेल में कुल 1.2 लाख स्मार्टफोन्स की बिक्री हुई।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसकी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने दूसरे विशेष सेल की घोषणा की है, जो मंगलवार को शाम 8 बजे से शुरू होगी।
इस फोन के 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेट वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि 4जीबी/64जीबी की कीमत 10,999 रुपये और 4जीबी/128 जीबी की कीमत 11,999 रुपये है।
इस डिवाइस में 6.5 इंच का एचडीप्लस डिस्प्ले है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्लला ग्लास 3प्लस सुरक्षा परत लगाया गया है।
इसमे नया क्विलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एसओसी है और यह एंड्रायड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है।
इस फोन क्वैड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है तथा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लैंस है। जबकि फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
(आईएएनएस)
[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]
[@ ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य]
[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]