रियलमी-2 स्मार्टफोन 40 दिनों में 10 लाख बिके
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2018 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने फ्लिपकार्ट पर ‘बिग बिलियन डेज’ सेल के दौरान 10 लाख स्मार्टफोन बेचकर एक उपलब्धि हासिल की है। ये सभी हैंडसेट अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में फिर से बेचे जाने की उम्मीद है।
फ्लिपकार्ट के अनुसार डीडीबी सेल के दौरान इस ‘प्राउड टू बी यंग’ ब्रांड ने स्मार्टफोन बेचने में दूसरा स्थान पाया है। रियलमी सी1 ने फ्लिपकार्ट पर एक सेकंड में 110,000 फोन बेचकर एक और उपलब्धि प्राप्त की है।
रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने कहा, ‘‘रियलमी ने फ्लिपकार्ट पर नंबर 2 का स्थान हासिल कर लिया है। मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि रियलमी 2 ने केवल 40 दिनों में 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी 10 हजार रुपये से कम के वर्ग में सर्वोच्च स्थान लिए हुए है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के केवल 4 दिनों में रियलमी के 10 लाख फोन की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री को संभव कर पाने से खुश हैं। यह केवल 5 महीने पुराने एक ब्रांड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।’’
रियलमी के फोन की बिक्री अब फ्लिपकार्ट के बिक्री उत्सव के अगले दौर में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी।
(आईएएनएस)
[@ 4 आसान उपायोंके साथ सीखें अंग्रेजी]
[@ आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े]
[@ क्या आपको पता है मोदी का ये Secret!]