businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI 12 जनवरी को 33 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बांड की नीलामी करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi will auction government bonds worth rs 33 thousand crore on january 12 611348नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को 12 जनवरी को आरबीआई की ओर से होने वाली नीलामी में कुल 33,000 करोड़ रुपये के सरकारी बांड की तीन श्रेणियों की बिक्री की घोषणा की।

इनमें समान मूल्य पद्धति का उपयोग करके मूल्य आधारित नीलामी के जरिए 7,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए 7.37 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2028, एक मूल्य के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए 7.18 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2033" शामिल है। समान मूल्य पद्धति का उपयोग करके आधारित नीलामी और एकाधिक मूल्य पद्धति का उपयोग करके मूल्य आधारित नीलामी के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए 7.30 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूति 2053 है।

सरकार के पास ऊपर उल्लिखित प्रत्येक सुरक्षा के विरुद्ध 2,000 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त सदस्यता बनाए रखने का विकल्प होगा।

नीलामी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।

सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर-प्रतिस्पर्धी बोली सुविधा योजना के अनुसार, प्रतिभूतियों की बिक्री की अधिसूचित राशि का 5 प्रतिशत तक पात्र व्यक्तियों और संस्थानों को आवंटित किया जाएगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, "नीलामी के लिए प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी दोनों बोलियां 12 जनवरी, 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में प्रस्तुत की जानी चाहिए। गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10.30 बजे से सुबह 10.30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए। सुबह 11 बजे और प्रतिस्पर्धी बोलियां सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए।"

नीलामी का परिणाम 12 जनवरी को घोषित किया जाएगा और सफल बोलीदाताओं को भुगतान 15 जनवरी को करना होगा।

--आईएएनएस

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]