businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई डेबिट कार्ड लेनदेन को बढ़ावा देने घटाएगी एमडीआर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi to rationalise mdr to boost debit card transactions 277097मुंबई। इलेक्ट्रॉनिक भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए लेन-देन पर लागू मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) को युक्तिसंगत बनाने का फैसला किया है।

आरबीआई के मुताबिक, व्यापारियों की श्रेणी के आधार पर डेबिट कार्ड लेनदेन पर लागू एमडीआर के ढांचे को युक्तिसंगत बनाने का फैसला किया गया है।

आरबीआई ने बुधवार को अपनी पांचवी मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद एक बयान में कहा, ‘‘हाल के दिनों में, ‘पॉइंट ऑफ सेल्स’ पर डेबिट कार्ड लेनदेन में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है। व्यापारियों के व्यापक नेटवर्क में सामानों और सेवाओं की खरीद के लिए डेबिट कार्ड के भुगतान को बढ़ावा देने के ²ष्टिकोण के साथ, यह निर्णय लिया गया है कि व्यापारियों की श्रेणी के आधार पर डेबिट कार्ड लेनदेन पर एमडीआर लागू होगा।’’

देश के केंद्रीय बैंक ने कहा कि संशोधित एमडीआर का उद्देश्य डेबिट कार्डों के उपयोग में वृद्धि करते हुए दो उद्देश्यों को प्राप्त करना है और इसमें शामिल संस्थाओं के लिए व्यवसाय की स्थिरता सुनिश्चित करना है।

(आईएएनएस)

[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]


[@ तिजोरी में रखें ये फूल, नहीं होगी धन की कमी, जानें कौनसे फूल से...]


[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]