businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI ने नहीं किया ब्याज दरों में बदलाव, रीपो रेट 6.50 % पर बरकरार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi still not changed interest rates continues 650 percent interest 42951नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कयासों के अनुकूल मौद्रिक नीति की द्वैमासिक समीक्षा पेश करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया। रेपो रेट बिना बदलाव के 6.50 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 6 फीसदी बरकरार रहेगी। आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है और ये 4 फीसदी पर कायम है। एमएसएफ यानी मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी दर भी 7 फीसदी पर बरकरार है।


मौद्रिक समीक्षा के बाद आरबीआई वर्नर रघुराम राजन की मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी ब्याज दरों में बदलाव संभव नहीं है। हां, अगर मानसून अच्छा रहा तो दरों में कटौती की जाएगी। महंगाई की चिंता के कारण दरों में कटौती नहीं की गई है। राजन ने कहां कि अभी बैंकों में पूंजी डालने पर फोकस जरूरी है। राजन कहा कि कच्चे तेल के दामों में वृद्धि और 7वें वेतन आयोग कि सिफारिशें लागू होने से महंगाई बढऩे का जोखिम है।


हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि महंगाई बढऩे के संकेतों और वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के बढ़ते दामों के बीच भारतीय रिजर्व बैंक नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रख सकता है। विशेषज्ञों का मानना था कि किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले आरबीआई चाहेगा कि वह पहले मॉनसून की दशा और दिशा को समझ ले। यहां बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि इस साल मॉनसून सामान्य या सामान्य से अधिक रहेगा। रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन नीतिगत दरों में कटौती करने के साथ-साथ बैंकों को उसका पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए भी जोर देते आ रहे हैं।  ारबीआई का टारगेट है कि मार्च 2017 तक खुदरा मुद्रास्फीति की दर 5 फीसदी ले आए।