businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI ने नए NBFC की पंजीकरण प्रक्रिया सरल की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi simplifies registration of nbfcs 47335नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को नए गैर-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (एनबीएफसी) की पंजीकरण प्रक्रिया को सरल कर दिया।

आरबीआई ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘नए एनबीएफसी के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र को संशोधित किया गया है, ताकि प्रक्रिया आसान हो सके। एनबीएफसी आवेदकों के लिए जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की संख्या भी घटाकर वर्तमान 45 से 7-8 कर दी गई है।’’

बयान में कहा गया है कि अब से जमा नहीं स्वीकार करने वाली एनबीएफसी के लिए दो प्रकार के आवेदन होंगे, जो कोष के स्रोत और ग्राहक इंटरफेस पर आधारित होंगे।

बयान के मुताबिक, एनबीएफसी के लिए आवेदन मुंबई में आरबीआई के गैर-बैंकिंग नियमन विभाग में जमा करना होगा।

बयान में कहा गया है कि आरबीआई हालांकि यदि जरूरी समझे तो आवेदक कंपनी की एनबीएफसी के रूप में अर्हता की जांच करने के लिए और आवेदन मांग सकता है। ऐसी स्थिति में कंपनी को एक महीने के भीतर मांगे गए दस्तावेज जमा करने होंगे। (आईएएनएस)