कल आएगी आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2016 | 

मुंबई। आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी मंगलवार को आने वाली है, जिस पर मार्केट
की नजर है। कल आने वाली क्रेडिट पॉलिसी से बैंकर्स की क्या उम्मीदें हैं,
इस पर एक चैनल ने सर्वे करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर बैंकर्स का
मानना है कि इस बार की पॉलिसी में दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। 86 फीसदी
बैंकर्स के मुताबिक आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन इस बार दरों में कटौती नहीं
करेंगे। वहीं 14 फीसदी बैंकर्स की मानें तो इस बार दरों में 0.25 फीसदी की
कटौती देखने को मिल सकती है।
वहीं, वित्त वर्ष 2017 में रेपो रेट में
कितनी कटौती संभव है, इस पर 43 फीसदी बैंकर्स ने माना कि मौजूदा वित्त वर्ष
में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती मुमकिन है। वहीं 57 फीसदी बैंकर्स
की राय में वित्त वर्ष 2017 में रेपो रेट में 0.5 फीसदी की कटौती हो सकती
है। वित्त वर्ष 2017 में जीडीपी अनुमान पर भी सवाल पूछा गया, और 100 फीसदी
बैंकर्स को लगता है कि वित्त वर्ष 2017 में जीडीपी ग्रोथ 7.5-7.75 फीसदी रह
सकती है। वहीं 14 फीसदी बैंकर्स को लग रहा है कि वित्त वर्ष 2017 में
रिटेल महंगाई दर यानि सीपीआई 5 फीसदी से कम रह सकती है। लेकिन 86 फीसदी
बैंकर्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 में रिटेल महंगाई दर 5-5.5 फीसदी के
दायरे में रह सकती है।
क्या रघुराम राजन का कार्यकाल बढ़ेगा!इस सवाल
के जवाब में 100 फीसदी बैंकर्स ने एक राय में कहा कि आरबीआई के मौजूदा
गवर्नर का कार्यकाल जरूर बढ़ेगा। वहीं, अगर रघुराम राजन का कार्यकाल नहीं
बढ़ता है तो रुपये का क्या हाल होगा। इस पर 67 फीसदी बैंकर्स मान रहे हैं
कि रुपये में और गिरावट आएगी, लेकिन 33 फीसदी बैंकर्स ऐसे भी हैं कि जो
मानते हैं कि रघुराम राजन का कार्यकाल नहीं भी बढ़ा तो रुपये पर इसका कोई
असर नहीं होगा।