businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई वित्तवर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कर सकता है रेपो दर में पहली कटौती!

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi may make its first repo rate cut in the third quarter of fy25! 618881नई दिल्ली। भारत की जनवरी सीपीआई मुद्रास्फीति उम्मीदों के अनुरूप घटकर 5.1 प्रतिशत पर आ गई, जबकि मुख्य मुद्रास्फीति 3.5 प्रतिशत पर कम रही।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि मुद्रास्फीति की गति नरम होने लगी है, हालांकि जोखिम का अंदेशा बना हुआ है।

रिपोर्ट में कहा गया है, “हमने वित्तवर्ष 2024-25 हेडलाइन मुद्रास्फीति के अपने अनुमान को 5.4 और 4.5 प्रतिशत पर बनाए रखा है। हमें उम्मीद है कि आरबीआई वित्तवर्ष 2025 की पहली तिमाही के अंत तक अपना रुख बदलेगा और इसके बाद तीसरी तिमाही में दरों में कटौती करेगा।

जनवरी में सीपीआई मुद्रास्फीति 5.1 प्रतिशत थी जो मोटे तौर पर उम्मीदों के अनुरूप थी। क्रमिक रूप से हेडलाइन मुद्रास्फीति में 0.1 प्रतिशत (दिसंबर : -0.3 प्रतिशत) की गिरावट आई। पहले सब्जियों, इसके बाद फलों, मसालों, दालों, तेल और वसा के दाम में गिरावट देखी गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीच, जनवरी में अनाज, मांस और मछली और अंडे की कीमतें बढ़ीं।

पिछले कुछ महीनों में टिकाऊ मुद्रास्फीति (बढ़ी हुई) और खाद्य और पेय पदार्थ मुद्रास्फीति (सब्जियों और फलों को छोड़कर) में गिरावट का रुख रहा है।

जैसा कि अपेक्षित था, मुद्रास्फीति की गति में नरमी आनी शुरू हो गई है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिकूल मौसम की घटनाओं से खाद्य कीमतों पर असर पड़ने और लाल सागर संघर्ष (अन्य भू-राजनीतिक तनावों के बीच) के कारण ऊर्जा की कीमतों पर असर पड़ने के कारण अनिश्चितता बनी हुई है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “हम उम्मीद करते हैं कि पहली रेपो दर में कटौती केवल वित्तवर्ष 25 की तीसरी तिमाही में होगी, जो खाद्य कीमतों के दबाव को कम करने और यूएस फेड के दर में कटौती चक्र वित्तवर्ष 24 की दूसरी छमाही पर आधारित होगी। दर में कटौती से पहले हम उम्मीद करते हैं कि आरबीआई वित्तवर्ष 25 की पहली तिमाही के अंत तक अपना रुख बदलकर तटस्थ कर देगा। तरलता के मोर्चे पर हम उम्मीद करते हैं कि आरबीआई रात्रिकालीन दरों को रेपो दर के करीब लाने के लिए प्रणाली में तरलता को दुरुस्त करना जारी रखेगा।''

--आईएएनएस

[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]