businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI की दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा,रेपो रेट का ऐलान कल

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi first monetary policy committee meet from today 135246मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक मंगलवार और बुधवार को हो रही है । दरअसल 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद होने के बाद यह पहली मौद्रिक नीति समीक्षा है।

उम्मीद की जा रही है कि केन्द्रीय बैंक इसमें नीतिगत दरों में कटौती का फैसला करेगा। दरों को लेकर घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मौद्रिक नीति समिति के प्रस्ताव को 7 दिसंबर को ढाई बजे वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। मौद्रिक नीति की समीक्षा के सिफारिशों के आधार पर ही फैसला लिया जाएगा।

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में होने वाली एमपीसी की यह दूसरी बैठक है। ऐसी पहली बैठक अक्तूबर में हो चुकी है। उस समय केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती कर इसे 6.25 प्रतिशत कर दिया था। केंद्रीय बैंक जनवरी 2015 से रेपो दर में 1.75 प्रतिशत कटौती कर चुका है।