RBI बोर्ड में व्यापक आर्थिक घटनाक्रम पर चर्चा
Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2016 | 

बेंगलुरु। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के सेंट्रल बोर्ड ने गुरुवार को यहां सात साल बाद बैठक की और व्यापक आर्थिक घटनाक्रम, बजट, मौद्रिक नीति समिति के गठन को लेकर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
इस बयान में कहा गया है, ‘‘व्यापक आर्थिक घटनाक्रम पर चर्चा के अलावा बोर्ड ने बजट और मौद्रिक नीति निर्धारित करनेवाली समिति के गठन पर भी चर्चा की, जिसकी अध्यक्षता आरबीआई के गर्वनर रघुराम राजन ने की।’’
बोर्ड ने इसके अलावा मार्च 2016 में समाप्त हुए वित्त वर्ष की भुगतान और निपटान प्रणाली की भी समीक्षा की और पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की वार्षिक रिपोर्ट के मसौदे पर चर्चा की।
केंद्रीय बैंक के डिप्टी गर्वनर उर्जित आर. पटेल, आर.गांधी, एस.एस. मूंदड़ा और एन. एस. विश्वनाथन के साथ निदेशक नचिकेत एम. मोर, दामोदर आचार्य, नटराजन चंद्रशेखरन, भारत एन. दोशी और सुधीर मनकंद भी मौजूद थे।
इस बयान में कहा गया, ‘‘सरकार द्वारा नामित निदेशक और आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने भी इस बैठक में भाग लिया।’’ (आईएएनएस)