businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार ने प्लास्टिक के नोट छापने को मंजूरी दी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi authorised for printing of plastic currency 185341नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक को 10 रूपये मूल्य के प्लास्टिक नोट छापने के परीक्षण के लिए अधिकृत किया गया है। ये नोट लंबे समय तक खराब नहीं होंगे। संसद को शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जबाव में कहा, प्लास्टिक के सब्सट्रेट की सरकारी खरीद और 10 रूपये के प्लास्टिक के नोट की छपाई की मंजूरी आरबीआई को दे दी गई है।

बता दें,सब्सट्रेट उस अंतर्निहित पदार्थ या परत को कहते हैं, जिस पर नोट की छपाई होती है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्लास्टिक के नोटों का देश के पांच स्थानों पर परीक्षण करने का निर्णय किया है। उम्मीद है कि इन नोटों की उम्र कपास के सब्सट्रेट आधारित बैंक नोटों की अपेक्षा अधिक होगी। (आईएएनएस)

[@ प्लेन में गाना सुनते वक्त फटा हेडफोन, महिला का हुआ ऐसा हाल]


[@ ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां]


[@ जानिए क्यों कहा जाता है इस बच्चे को werewolf]