businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब में गेहूं खरीद के लिए आरबीआई ने 21,658 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2021 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 rbi approves rs 21658 crore for wheat procurement in punjab 474482चंडीगढ़। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को पंजाब में गेहूं की खरीद के लिए अप्रैल तक कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) के दृष्टिगत 21,658.73 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा इस मौसम के लिए 105.60 लाख टन गेहूं की खरीद के लिए मांगे गए सीसीएल के थोक को केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किया गया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, सीसीएल के जारी होने से चालू सीजन में किसानों को अनाज खरीदने के लिए भुगतान करने में राज्य को सुविधा होगी, जो 10 अप्रैल से शुरू होगा और 31 मई को समाप्त होगा।

केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, इसे पिछले साल के 1,925 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसानों को कोविड-19 महामारी के बीच विशेष रूप से अपनी उपज की खरीद में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
(आईएएनएस)

[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]