नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक ने बुधवार को कहा कि उसे प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को कम करने की योजना पर आरबीआई की अंतिम मंजूरी मिल गई है। कोटक महिंद्रा बैंक ने एक फाइलिंग में कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक 18 फरवरी, 2020 के अपने पत्र में बैंक के शेयरहोल्डिंग में प्रमोटरों की हिस्सेदारी को कम करने के लिए अंतिम मंजूरी दे चुका है।"[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]
[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]
[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]