रावत इंडस्ट्रीज पर फूल मखाने के पैकिट से बैच नं, तारीख मिटाने का आरोप
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2024 | 
-:केसरवानी ब्रदर्श के लव कुमार ने मुरलीपुरा थाने में दी शिकायतजयपुर
(रामबाबू सिंघल)। उपभोक्ता मांग घटने से इन दिनों फूल मखाने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। फूल मखाना ऊंचे भावो से करीब 50 रुपए प्रति किलो सस्ता हो गया है। राजभोग मखाने के भाव वर्तमान में 800 रुपए प्रति किलो के आसपास रह गए हैं। इस बीच राजधानी मंडी कूकरखेड़ा स्थित एक फर्म राजभोग फूल मखाना बाजार से खरीदकर उसके बैच नंबर एवं तारीख को मिटाकर उसकी बिक्री कर रही है। इस आशय का एक शिकायती पत्र मुरलीपुरा थाने के एसएचओ को दिया गया है। केसरवानी ब्रदर्श के लव कुमार केसरी एवं जितेन्द्र कुमार केसरी ने एसएचओ को लिखे पत्र में कूकरखेड़ा स्थित फर्म रावत इंडस्ट्रीज एवं रावत एंड संस के महेश रावत पर उक्त आरोप लगाया है। लव तथा जितेन्द्र कुमार ने कहा कि रावत इंडस्ट्रीज एवं रावत एंड संस हमारे ब्रांड राजभोग फूल मखाने को कोल्ड स्टोरेज से खरीदकर उसकी तारीख एवं बैच नंबर मिटाकर बाजार में बेचा जा रहा है। इससे उनके ब्रांड राजभोग को काफी नुकसान होने की आशंका है। लव कुमार ने एसएचओ को बताया कि राजभोग फूलमखाना एक लोकप्रिय ट्रेडमार्क ब्रांड है। उन्होंने मुरलीपुरा पुलिस स्टेशन से मदद मांगते हुए पत्र में कहा है कि तुरंत प्रभाव से रावत इंडस्ट्रीज एवं रावत एंड संस द्वारा किए जा रहे इस अवैध कार्य को रोका जावे तथा पीडित पक्ष को मुआवजा दिलाया जावे। लव कुमार ने ऐसा ही शिकायती पत्र फूड एवं सेफ्टी विभाग को भी भेजा है तथा उचित कार्रवाई की मांग की है।
--
[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]
[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]