businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रतन टाटा ने एमअर्जेंसी इंक में निवेश किया

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ratan tata has invested in emergency inc 37594कोच्चि। टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने एक केरलवासी द्वारा स्थापित अमेरिकी कंपनी एमअर्जेंसी इंक में निवेश किया है। यह एक मेडिकल इमर्जेंसी रिस्पांस स्टार्ट-अप कंपनी है।

कंपनी के संस्थापक शफी मैथर ने कहा, ‘‘टाटा का जुडऩा एक विश्वसनीय इमर्जेंसी मेडिकल रिस्पांस नेटवर्क के महत्व का प्रमाण है।’’ शफी मैथर कुछ समय तक केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी के आर्थिक सलाहकार भी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रतन टाटा चाहते थे कि एमअर्जेंसी दूसरे देशों में प्रसार करने से पहले भारत में अपने नेटवर्क को लांच करें। उन्होंने कहा कि इस निवेश से कंपनी में प्रतिभा आकर्षित करने और भारत से बाहर भी साझेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने फरवरी में चण्डीगढ़, मोहाली और पंचकुला में अपनी सेवा लांच की है।

कंपनी इस महीने के अंत तक अमृतसर और जालंधर में और जून तक पूरे पंजाब में अपनी सेवा का विस्तार करना चाहती है। (IANS)