businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रतन टाटा ने किया चैटबोट में निवेश

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ratan tata has invested in catbot 38617कोलकाता। टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने आईआईटी खगड़पुर के चार पूर्व छात्रों द्वारा बनाई गई कंपनी निकी डॉट एआई (चैटबोट) में निवेश किया है।

इस कंपनी की स्थापना 2015 में आईआईटी खगड़पुर के चार पूर्व छात्रों सचिन जायसवाल, केशव प्रवासी, नितिन बाबेल और शिशिर मोदी ने किया था, जो बढक़र अब 21 सदस्यीय टीम बन गई है।

आईआईटी खगड़पुर ने एक बयान में शनिवार को कहा, ‘‘निकी डॉट एआई (चैटबोट) ने घोषणा की है कि टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा ने रोनी स्क्रूवाला के साथ कंपनी में निवेश किया है।’’

बयान में कहा गया है कि निकी डॉट एआई ग्राहकों से आर्डर लेकर चंद सेकेंड में अपने पार्टनर व्यवसायी तक पहुंचा देती है।

बयान में कहा गया कि इस समय निकी चैटबोट बिल भुगतान, कैब बुकिंग, रिचार्ज, फुड आर्डर, गृह सेवा, क्रिकेट स्कोर जैसी सेवाएं प्रदान करता है।  
(IANS)