रापो ने तीन नए पॉवर बैंक उतारे
Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2016 | 

नई दिल्ली। आईटी पेरिफेरल कंपनी रापो ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में तीन नए पॉवर बैंक उतारे जो भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा प्रमाणित हैं।
नए पॉवर बैंक पी20 (5000 एमएएच), पी100 (10,000 एमएएच) और पी200 (10,400 एमएएच) की कीमतें क्रमश: 1,999 रुपये, 2,499 रुपये और 2,999 रुपये रखी गई है। इसमें शॉर्ट सर्किट, ओवर चार्जिंग, ओवर डिस्चार्जिंग, अधिक वोल्टेज व करंट से बचाव के फीचर्स हैं।
रापो को कंट्री हेड- भारत और सार्क मुकेश चौधरी ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘हम भारतीय बाजार में इस त्यौहारी अवधि में बीआईएस द्वारा प्रमाणित पॉवर पैंक को लांच कर काफी खुश हैं।’’
ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध है और एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आते हैं।
(आईएएनएस)