राजस्थान अगले महीने उतारेगा ऑलिव चाय
Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2017 | 

नई दिल्ली। राजस्थान सरकार इस साल अगस्त में ऑलिव चाय लांच करने की योजना बना रही है। एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राजस्थान के कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि यह ग्रीन चाय ऑलिव के पेड़ के पत्तों से बनाया गया है, जो दिल के मरीजों के लिए उपयोगी होगा। इससे किसानों को अतिरिक्त आय भी होगी।
राजस्थान में करीब 5,000 एकड़ जमीन पर ऑलिव की खेती होती है और इससे मुख्य तौर पर तेल का उत्पादन किया जाता है।
सैनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बीकानेर के लनकरनसार में एक तेलशोधक संयंत्र स्थापित किया है जहां पत्तियों का प्रसंस्करण जारी है। वर्तमान में ऑलिव की खेती इजरायल, स्पेन, मोरक्को, ब्राजील और इटली में होती है। हमने ऑलिव की हरी चाय विकसित करने के लिए उनकी सहायता मांगी है। हम इसे अगस्त में लांच करने की योजना बना रहे हैं।’’
राजस्थान सरकार ने ऑलिव चाय की बिक्री और विपणन के लिए एक निजी कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
सैनी ने कहा, ‘‘कंपनी के मुनाफे का एक हिस्सा सरकार को देगी।’’
साल 2006-07 के बीच इजरायल ने राज्य में पहली बार ऑलिव की खेती में मदद की थी।
(आईएएनएस)
[@ प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स]
[@ इन 10 बातों का रखें ध्यान..मिलेगी अच्छी नौकरी!]
[@ यह हसीना दिन में कई बार लगाती है घोडों की क्रीम! ]