businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजन के पद छोडऩे का अर्थव्यवस्था पर असर नहीं : विश्व बैंक

Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rajan declining second rbi term wo not affect indian economy world bank 52081नई दिल्ली। विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन के दूसरा कार्यकाल स्वीकार नहीं करने के फैसले का देश की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

किम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी समझ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह एक स्वतंत्री केंद्रीय बैंक के सिद्धांत पर कायम रहेगी। सरकार ने ऐसी कई बातें कही हैं जो मेरी इस धारणा की पुष्टि करती है कि यह किसी एक व्यक्ति से संबंधित नहीं है।’’

राजन की सराहना करते हुए किम ने कहा कि वह एक सम्मानित व्यक्ति हैं और उन्होंने बेहतरीन काम किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि पूरी कहानी क्या है। मैं यह समझता हूं कि किसी न किसी समय वह अध्यापन पेशे से जुड़ जाएंगे। एक अच्छा केंद्रीय गवर्नर होने के साथ वह एक अत्यधिक सम्मानित और उत्पादक विद्वान हैं।’’

इस यात्रा में किम ने गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। (IANS)